February 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवाह समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद पर हमला

नाक में लगी चोट से रक्तस्राव, मरहम–पट्टी कराने के बाद अस्पताल मे ही धरने पर बैठे

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय निषाद पर कुछ लोगों ने रविवार रात हमला कर दिया। जिससे कैबिनेट मंत्री के नाक में चोट लगने से रक्तस्राव होने लगा। साथ के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल खलीलाबाद पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मरहम पट्टी किया। कैबिनेट मंत्री के समर्थकों ने इस घटना के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है। वहीं इलाज के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
ज्ञात हो कि संत कबीर नगर, 62 लोकसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के सांसद बेटे ई. प्रवीण निषाद पुन: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। रविवार की रात डॉ. निषाद बेटे के संसदीय क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी अंतर्गत मोहम्मदपुर कठार गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान सपा समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए और उनकी नाक में चोट लगी।
समर्थक कैबिनेट मंत्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचें जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई। इसके बाद कैबिनेट मंत्री समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मंत्री से शिकायती पत्र लिया। फिर उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया। एसपी ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
दूसरी ओर चर्चा है पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।