
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला चांदीवली विधानसभा के साकीनाका वार्ड नंबर 159 के परेरावाडी में श्री अय्यप्पा स्वामी मंदिर का भूमिपूजन समारोह गत दिनों संपन्न हुआ है। इस मौके पर विधायक दिलीप लांडे ने इस मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। श्री मणिकंठा भक्त वृंद की मांग के अनुसार, श्री अयप्पा स्वामी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन समारोह विधायक दिलीप लांडे के माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक दिलीप मामा लांडे सहित श्री मणिकंठ भक्त बृंद के मुख्य सदस्य सुधाकर पुजारी, दीपक पुजारी,
शैलेश सावंत, गणेश पुजारी, केशव, हरीश कुलाल राजेश, किरण, अशोक शेट्टी, गणेश शेट्टी, अशोक देवाडिगा, तिलक शेट्टी, प्रभाकर शेट्टी, श्री नट शेट्टी, सुधाकर बैंक शिवप्पा पुजारी, विशु गावंडे, सुनील शेट्टी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण