
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई के जयेश ट्रेनिंग क्लासेस ताइक्वांडो अकादमी के दक्षिण कोरिया के तायक्वंडो वान जेलबोक दो मुज्जू इस शहर में संपन्न होने जा रहे 18 से 23 जुलाई 2024 तक , 17 वें विश्व ताइक्वांडो सांस्कृतिक एक्सपो इंटरनेशनल पूमसे और कुरोगी टूर्नामेंट के लिए दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि इस टीम में जियाणा पाडियार, क्रिशवी पंड्या, देवांश पटेल, आर्यव शाह, अहान शाह, अबीर बंसल, वीरजहान असरानी, जहानआरा असरानी और वरिष्ठ आयु वर्ग में चंदन परिडा, स्वप्निल शिंदे, यश दलवी, अमित यादव के साथ-साथ जयेश ट्रेनिंग क्लासेज ताइक्वांडो अकादमी के प्रमुख कोच जयेश वेल्हाळ शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के लिए पिछले 3 से 4 महीनों से जयेश ट्रेनिंग क्लासेज ताइक्वांडो अकादमी, जुहू विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में कोच यश दलवी, चंदन परिडा, स्वप्निल शिंदे, क्रुपेश रणक्षेत्रे के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 4-5 घंटे प्रशिक्षण चल रहा था। जयेश ट्रेनिंग क्लासेस ताइक्वांडो अकादमी के एथलीट वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
More Stories
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण
पुलिस निरीक्षक सुभाष पुजारी ने विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में भारत के लिए जीते दो स्वर्ण पदक
नागपुर विधानभवन में गूंजा कुर्ला एल विभाग का मुद्दा, 108 अवैध लॉजिंग-बोर्डिंग पर विपक्ष का हमला