Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन


देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा जनपद देवरिया के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों के सैनिक सम्मेलन का आयोजन पुलिस लाइन देवरिया स्थित प्रेक्षा गृह में किया गया। जहां पर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा वहां उपस्थित महिला बीट पुलिस अधिकारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। तदुपरान्त सैनिक सम्मेलन प्रारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाने वाली ड्यूटी के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए, उन्हें निर्देशित किया गया कि नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है जिसमें आप लोगों की ड्यूटी लगाई जा रही है जिसे आप लोगों द्वारा पूर्ण तन्मयता से किया जा रहा है तथा दशहरा पर्व में भी आप लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी जिसमें आप लोगों की भूमिका अहम होगी, क्योंकि दशहरा पर्व पर महिलाएं बच्चे काफी संख्या में मेले में जाते है जिनकी सुरक्षा का दायित्व आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। आप लोगों को ड्यूटी के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तथा सूचना प्राप्त हो तो तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराएं व कार्यवाही करें। आप लोग अपने अपने क्षेत्र में प्रायः जाते हुए मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के साथ चौपाल लगाएं उनसे बात चीत करें तथा उन्हें उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में जागरूक करते रहें साथ ही साथ महिलाओं से आप लोग बात चीत कर गांव में हो रही गतिविधियों की जानकारी भी संकलित कर अपने थाना प्रभारी के संज्ञान में लाएं।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, प्रधान लिपिक भुवनेश कुमार राय, प्रभारी आंकिक शाखा सुनील श्रीवास्तव, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक श्री अफजल खां, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments