July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिवक्ता की घर में ही गला रेत कर निर्मम हत्या

हत्या के बाद इलाके में फैला अफरातफरी का माहौल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र स्थित जमील कॉलोनी मो0सलारगंज निवासी 40वर्षीय इम्तियाजुल हक (शहबा)अधिवक्ता की गला रेत कर हत्या कर दी गई हाथ की उंगली कटी दो बच्चों में एक लड़का 5 वर्ष व लड़की 3 वर्ष शादी के 8 वर्ष हुए थे बहराइच करीब दो साल से जमील कालोनी में रहे रहे थे जैसे ही कालोनी में हत्या की खबर फैली हड़कंप मच गया अधिवक्ता का शव उसके घर में ही बरामद हुआ.महिला ने पुलिस को सूचना देकर घटना के बारे में बताया कि बीती रात उसके पति की हत्या कर दी गई है आपको बता दें अधिवक्ता रात में घर पर अपनी पत्नी नुसरत जहाँ (कुसलूम)व दो बच्चों के साथ सो गया घर के बरामदे में सो रहे अधिवक्ता के गले को धारदार हथियार से रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.इस घटना को बड़े शतिराने अंदाज में अंजाम दिया गया.आसपास किसी भी सो रहे व्यक्ति को इसकी भनक न लगी. सुबह अधिवक्ता का शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बहराइच के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी पहुंचे.उन्होंने कहा कि इस संबंध में खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई हैं.अपर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह व दरगाह थाना प्रभारी मनोज सिंह ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है.पुलिस जांच कर रही है.दोषी जल्द हिरासत में होंगे जो भी इस वारदात में दोषी पाया जाएगा उस पर नियम अनुसार वैधानिक ठोस कार्रवाई की जाएगी.