Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedसलेमपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान शुरू

सलेमपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान शुरू

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई सलेमपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय पत्रकार भवन में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र ने की। इस दौरान संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई, जिसमें पुराने और सक्रिय सदस्यों ने अपने सदस्यता फॉर्म भरकर अभियान को गति दी।

बैठक में संगठन के विस्तार, कार्यशैली और पत्रकारों की भूमिका पर गहन चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकार के.पी. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में उन्हीं व्यक्तियों को जोड़ा जाए, जो वास्तव में पत्रकारिता पेशे से जुड़े हैं और जो इसके नैतिक मूल्यों एवं मर्यादा का पालन करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक मजबूत और विश्वसनीय संगठन के लिए योग्य और प्रतिबद्ध सदस्य होना अत्यंत आवश्यक है।

ये भी पढ़ें –न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने में पराविधिक स्वयंसेवक बने सशक्त माध्यम

तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र ने सभी पत्रकार साथियों से आह्वान किया कि वे संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि जल्द ही पत्रकारों के लिए प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे उनके पेशेवर कौशल का विकास हो सके।

बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर सहमति बनी और सदस्यता अभियान को हर गांव व कस्बे तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर धर्मेंद्र पाण्डेय, रत्नेश यादव, फैज ईनाम, कालिका तिवारी, राकेश यादव, अजय उपाध्याय सहित कई सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी सदस्यों में उत्साह देखने को मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments