July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समस्या से भागने से समाधान नहीं होता :

यदि हम दूसरों के लिए प्रार्थना
करने की आदत डाल लेते हैं तो
हमें स्वयं के लिए प्रार्थना करने की
शायद आवश्यकता ही नहीं होगी।

अच्छा सोचो अच्छा होगा, आज नहीं
तो कल होगा, अपना उद्धार खुद करें,
अपना पतन न करें, आप ही अपने
मित्र हैं और आप ही अपने शत्रु भी हैं।

आज तक की जीवन यात्रा कुछ ऐसे
बीत गयी कि अपने पराये होते गये,
और कुछ पराये अब अपने होते गये,
कोई अपना तो हम किसी के हो गये।

जो हमसे सदा के लिए बिछुड़े हों,
चाहे अपने रहे हों या पराये रहे हों,
उनको शत शत नमन व श्रद्धांजलि,
उनके लिये ॐ शांति, शांति, शांति।

कहते हैं वक्त जब करवट लेता है तो
बाज़ी नहीं पूरी ज़िंदगी बदल देता है,
वक्त का महत्व पहचान कर जो आगे
बढ़ते, वक्त सदा उनका साथ देता है।

समस्यायें हार जाने की वजह नहीं,
बल्कि हमारे लिए चुनौती होती हैं,
ना ही पीछे हटते रहने का बहाना,
बल्कि बढ़ने का प्रोत्साहन देती हैं।

समस्याओं से भागने से उनका कोई
समाधान नहीं होता, बल्कि बढ़ती हैं,
अगर हम डटकर मुक़ाबला करें तो
समस्यायें अवश्य समाप्त होती हैं।

सामने मीठा मीठा बोलकर अक्सर
लोग बहुत बड़ा धोखा दे जाते हैं,
ऐसे लोग ज़्यादातर हर व्यक्ति के
लिये दुःखद बीमारी बन जाते हैं ।

कितना भी कड़ुवा, पर सत्य कहने
वाले, चाहे सामने या पीठ पीछे हों,
आदित्य एक दिन सभी समस्याओं
का निदान बन कर सामने आते हैं।

कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ