July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न

समाज के पांच महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करेगा संघ – रामविलास चौबे

(शशांक मिश्र की रिपोर्ट)

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का वन विहार कार्यक्रम रविवार को नगर एवं खंड स्तर पर बरसीपार स्थित बाबा सवलदास मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रातःकाल से ही नगर की सभी शाखाओं से स्वयंसेवक अपने-अपने सामान के साथ कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए। कुछ स्वयंसेवक भोजन की तैयारी में जुटे रहे, जबकि अन्य ने विभिन्न पारंपरिक खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा, समर्पण व सामाजिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामविलास चौबे (सह प्रांत कार्यवाह, गोरक्ष प्रांत) ने कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर चर्चा का विषय बन चुका है। संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवक समाज में पांच प्रमुख विषयों पर विशेष रूप से कार्य करेगा – सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण,स्व का जागरण,नागरिक कर्तव्य ।

उन्होंने कहा कि इन विषयों पर समर्पित कार्य के माध्यम से देश को मजबूत और समरस समाज की ओर अग्रसर किया जाएगा।

कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने एक पंक्ति में बैठकर अनुशासित ढंग से भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन में वेदप्रकाश (जिला कार्यवाह), सत्यप्रकाश (नगर कार्यवाह), परमेंद्र, रोशन, सत्येंद्र, नित्यानंद, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।