

चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा) बड़हलगंज , भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आरएसएस बड़हलगंज के स्वयंसेवको ने पथ संचलन निकाल कर हिन्दू एकता का संदेश दिया।
शुक्रवार को उपनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से आरएसएस के स्वयंसेवक पथ संचलन पर निकले संघ बैंड ले साथ माँ भारती और संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार की झांकी के साथ गोलारोड, हनुमान मंदिर सिधुआपार, बाईपास रोड, पटना चौराहा, कालीचौरा, लेटाघाट, हनुमानगढ़ी, घासमंडी, सोती चौराहा होकर ऐतिहासिक बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। पूरी यात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवको का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने भी अपने साथियों सहित कालीचौरा मुहल्ले में पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवको पर पुष्प बरसाया और उनका स्वगत किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आरएसएस राष्ट्र के नव निर्माण में लगा संगठन है, इसके स्वयंसेवक जातिपाति का विद्वेष खत्म करने के लिये पूरी तन्मयता से सक्रिय है, जो सराहनीय है।
इस अवसर पर राजेश पटवा, मनोज निगम, महेश उमर, श्रीकांत सोनी, संजय सोनी, वीरेन्द्र उर्फ वीरू गुप्ता एडवोकेट, संतोष गुप्ता, राजकुमार भारती, यतीन्द्र नथ त्रिपाठी, गुलाब दत्त जायसवाल एडवोकेट आदि मौजूद थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस