Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedसंचालन से पूर्व ही टूट कर बिखर गया आरआर सी का टीनसेड,...

संचालन से पूर्व ही टूट कर बिखर गया आरआर सी का टीनसेड, गुणवत्ता पर सवाल

ग्राम पंचायत परासखाड़ में लाखों की लागत से बना एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर शहरी विकास के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर जैसी साफ – सफाई व स्वछता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आर.आर. सी का निर्माण व गांवों में फैले जगह- जगह कूड़ा करकटों को इकठ्ठा करने के लिए साधन आदि का व्यवस्था मुहैया किया गया है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा चन्द रुपयों के लिए सही ढंग से निर्माण व व्यवस्था न कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।ठीक ऐसा ही मामला सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत परास खाड़ स्थित पोखरहवा टोले पर बने आर आर सी केंद्र का हाल देखने को मिला जो निर्माण वर्ष के भीतर ही भवन में लगा टीनसेड का कुछ हिस्सा टूट कर बिखर गया है। जिसे लेकर ग्राम पंचायत में गुणवत्ता पर
सवाल उठ रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत परासखाड़ में सफाई कर्मियों द्वारा निकाले गए कूड़ा- कचड़ा जिसमें गिला एव सूखा को अलग-अलग करके ग्राम पंचायत में बने आर आर सी सेंटर पर रखना होता है।जिसके लिए ग्राम पंचायत में लाखों रुपये से बने आर आर सी भवन बनने के एक वर्ष पूरे नही हुए कि उक्त भवन में लगा टीनसेड का कुछ हिस्सा टूट कर विखर गया । ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गुणवत्ता पूर्वक मकान बना होता तो वर्ष भीतर ही टूट कर नही बिखरता। गांव के विमला, विद्यावती, कुसुमावती, एस. के. यादव, राजकुमार, प्रमोद,अंगिरा, उमाशंकर सहित तमाम लोगों ने इस अहम समस्या को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ।जांच कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments