17 से 19 अगस्त तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

17 से 19 अगस्त तक कई ट्रेनों के रूट में बदलाव

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर सिगनलिंग कार्य के कारण डायवर्ट रूट से चलेंगी ट्रेनें

गोरखपुर/हाजीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)यूपी के गोविंदनगर-टिनिच-गौर-बभनान रेलखंड के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य के चलते गोरखपुर-गोंडा रेलमार्ग पर ब्लॉक लागू रहेगा। इस कारण 17 से 19 अगस्त तक बिहार से चलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे। इन ट्रेनों को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के बजाय गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा या गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर मार्ग से संचालित किया जाएगा।

बदले गए रूट की प्रमुख ट्रेनें 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस (18 और 19 अगस्त) – गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा होकर चलेगी।

02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (18 और 19 अगस्त) – बढ़नी होकर चलेगी, बस्ती स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (18 अगस्त) – बढ़नी होकर चलेगी।

15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (17 अगस्त) – बढ़नी होकर चलेगी।

12558 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (18 अगस्त) – गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी।

02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (18 और 19 अगस्त) – बढ़नी होकर चलेगी।

15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस (18 अगस्त) – गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी।

14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (18 अगस्त) – बढ़नी होकर चलेगी।

13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (18 अगस्त) – गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी, मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद में ठहराव नहीं होगा।

15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस (18 अगस्त) – गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी।

15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस (18 अगस्त) – गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर चलेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की समयसारिणी और रूट की जानकारी अवश्य ले लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।