Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमार्ग परिवर्तित

मार्ग परिवर्तित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

मतगणना को दृष्टिगत मतगणना स्थल से मार्ग परिवर्तित किया गया है
सुबह 5 बजे से होगा मार्ग परिवर्तन
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
1.शंकरपुर तिराहे से एनसीसी तिराहे तक प्रातः 05.00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक निजी वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा । मतगणना में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी का भी वाहन संचालित नहीं होगा । बाँसडीह रोड की तरफ से शहर में आने वाले समस्त निजी वाहन शंकरपुर तिराहे से डायवर्ट होकर सुखपुरा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे । बलिया शहर से बाँसडीह रोड की तरफ जाने वाले समस्त निजी वाहन टीडी कालेज चौराहा, कुँवर सिंह चौराहा से हनुमानगंज होते हुए अपने गंतव्य स्थान की तरफ जायेंगे । बलिया शहर में आने वाले समस्त नो एन्ट्री प्वाईंट से मंगलवारको प्रातः 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बन्द रहेगा प्रातः 05.00 बजे से एनसीसी तिराहे से लेकर मण्डी गेट तिखमपुर, टकरसन व शंकरपुर तिराहे तक कोई भी निजी वाहन संचालित नहीं होगा केवल लोकसभा प्रत्याशीगण,मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को एनसीसी तिराहे से प्रवेश दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन(केन्द्रीय भण्डार गृह) में बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।
पार्किंग की व्यवस्था:-

  1. बाँसडीह रोड की तरफ से आने वाले प्रत्याशीगण,मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को तिखमपुर शर्मा बैटरी के बायें तरफ बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगी ।
  2. बलिया शहर की तरफ से आने वाले प्रत्याशीगण,मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन (केन्द्रीय भण्डार गृह) में बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments