
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-खलीलाबाद ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि बिजली चोरी रोकने एवं उपभोक्ताओं को त्रुटिरहित बिल सहित अन्य सुविधाओं के लिए बस्ती क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद-सन्तकबीर नगर के अन्तर्गत लगभग 2.94 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाने की कार्य योजना निर्धारित है, जिसमें खलीलाबाद शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाये जाने हेतु मेसर्स जीनस पावर लिए द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। खलीलाबाद शहरी क्षेत्र में 15 जुलाई 2024 से प्रथम फेज में लगभग 15 हजार बिजली उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर जाने हेतु जीनस पावर लि. द्वारा कार्य योजना सुनिश्चित किया गया है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!