Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेश4 अक्टूबर को कलश यात्रा के वजह से रूट परिवर्तन किया गया

4 अक्टूबर को कलश यात्रा के वजह से रूट परिवर्तन किया गया


बलिया( राष्ट्र की परम्परा) दुबहड़ से कलश यात्रा प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन से चौक, चौक से हनुमान गढ़ी मंदिर, हनुमानगढ़ी मन्दिर से बिचला घाट चौकी होते हुए कदम चौराहा से जनाडी के लिए जाएगी। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के लिए 04 को समय 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए सभी बड़े वाहनों का शहर में आना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
नरही रसड़ा चितबड़ागांव की तरफ से शहर में आने वाले बड़े वाहन फेफना से डायवर्ट होकर गड़वार, सुखपुरा, बांसडीह होते हुए बैरिया की तरफ जाएंगे। फेफना सागरपाली की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों चित्तू पांडे चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन शहर या फेफना, नरही या चितबड़ागांव की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से डायवर्ट होकर बांसडीह, सुखपुरा होते हुए फेफना की तरफ जाएंगे। हल्दी दुबहड़ से आने वाले छोटे वाहन यदि शहर में आना चाहते हैं तो नीरूपुर ढाला से बिगही होते हुए बांसडीहरोड होते हुए शहर की तरफ आएंगे। शहर के अंदर जो भी छोटे बड़े वाहन आएंगे, वह चित्तू पांडे से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे।
-शहर के अंदर से जो भी वाहन दुबहड़ की तरफ जाना चाहते हैं, वह चित्तू पांडे से कुंवर सिंह चौराहा बांसडीह होते हुए जाएंगे। चित्तू पांडे से दुबहड तक की रोड पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments