रोटी की है महिमा न्यारी
सबके मन को भाती है,
मेहनत करना हमें सिखाती
रोटी भूख मिटाती है।
सच्ची राह पर चलना निरंतर
रोटी हमें बताती है,
बुरे कर्म से कदम-कदम पर
रोटी सदा बचाती है।
रुकना नहीं है, आगे बढ़ना
रोटी राह दिखाती है,
तूफानों से डटकर लड़ना
रोटी हमें सिखाती है।
सोने-चांदी धन-दौलत से
नींद किसे कब आती है ?
रोटी से ही सच्चा सुख मिलता
दुनिया इसके गुण गाती है ।।
उमेश कुमार पटेल ‘श्रीश’, महराजगंज
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि