July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोटरी क्लब ने ससमारोह शिक्षकों को सम्मानित किया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रख्यात दार्शनिक, द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष मे मनाए जा रहे शिक्षक दिवस पर जिले भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के मध्य रोटरी क्लब, संत कबीर नगर ने शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि गंगादेवी शिक्षण संस्थान के संरक्षक समाजसेवी उदय राज तिवारी रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि रावण को गुरु वशिष्ठ से शिक्षा मिली होती तो शायद वह भी राम होता। गुरु का एक विद्यार्थी के जीवन में क्या योगदान होता है, हम इसी से अनुमान लगा सकते हैं
विशिष्ट अतिथि श्री तिवारी ने शिक्षकों को देश का निर्माणकर्ता बताया।
क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने सभी का स्वागत करते कहा कि हम गौरवान्वित हैं हमें शिक्षकों का अभिनंदन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
क्लब के सचिव विकास गुप्त ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, प्रशत्ति पत्र, उत्तरीय आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की सहायक मण्डलाध्यक्ष डॉ.सोनी सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. डी.एन. पाण्डेय, क्लब सचिव विकास गुप्ता, वंदना गुप्ता, डा. ए.के. सिन्हा, अखिलेंद्र सिंह, ए.के. श्रीवास्तव, अनिरूकता श्रीवास्तव व अमरेश सिंह अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे।

सम्मानित शिक्षक
समारोह मे डॉ. हरि प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ से अजीत सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरि बक्श सिंह, अनिता जय सिंह, अवध नारायण मिश्र, परमात्मा प्रसाद, पुरुषोत्तम, रमेश चंद्र शुक्ला, डॉ इंद्रेश कुमार पांडेय, अश्विनी कुमार पांडेय, अभिषेक सिंह, आलोक कुमार सिंह, नंदिता, संध्या तिवारी, कविता सिंह चौहान, सुनील कुमार शुक्ला, जय प्रकाश, अमरेश कुमार चौधरी, शंभु प्रसाद सम्मानित किए गए ।