खेल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेट फैन्स की निगाहें एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। यह पहली बार होगा जब दोनों दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे।
2018 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साथ खेलने वाले रोहित और कोहली ने इस सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया है। दोनों के लिए यह सीरीज 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी का अहम पड़ाव मानी जा रही है। खास बात यह है कि रोहित के सिर पर अब कप्तानी का दबाव नहीं होगा, जिससे वे खुलकर बल्लेबाजी कर पाएंगे। वहीं, कोहली एक बार फिर लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया की कमान इस बार शुभमन गिल के हाथों में है, जिन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। वनडे सीरीज में गिल के सामने अपनी कप्तानी को साबित करने की चुनौती होगी। टीम संयोजन की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है, क्योंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हैं।
पहले वनडे की संभावित प्लेइंग-11:
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश फिलिप (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
