Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलूट का खुलासा, 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 1 अदद मोबाइल व नगदी...

लूट का खुलासा, 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 1 अदद मोबाइल व नगदी बरामद

गोंडा । (राष्ट्र की परम्परा)स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी सचिन शुक्ला पुत्र शिव शरण शुक्ला निवासी भटपुरवा बनवारिया जनपद गोण्डा से आईटीआई चौराहे के पास उसका मोबाइल व 5000 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-669/22 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमें लगाकर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी सर्विलांस सेल को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सुरागरसी-पतारसी कर लूट में संलिप्त 2 आरोपी अभियुक्तों 1. अतुल दुबे पुत्र शंकर भगवान दुबे निवासी इंदिरापुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा एवं 2. विनय तिवारी पुत्र अध्धा प्रसाद तिवारी निवासी शुकुल पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा।को मुखबिर खास की सूचना पर बनवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अदद मोबाइल व 1800 रुपए नगदी की बरामदगी की गई। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार कर्ता टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह मय टीम एवं प्रभारी सर्विलांस सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments