Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedपटना में दिनदहाड़े लूट की कोशिश नाकाम, ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने दिखाई...

पटना में दिनदहाड़े लूट की कोशिश नाकाम, ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने दिखाई बहादुरी

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी के व्यस्त और पॉश इलाके बोरिंग रोड पर सोमवार को हुई लूट की कोशिश ने लोगों को दहला दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा, एस.के. पुरी शाखा के बाहर कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों को पिस्टल के बल पर लूटने पहुंचे दो बाइक सवार अपराधियों की योजना उनके साहस के आगे धरी की धरी रह गई।

जानकारी के अनुसार, कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारी सोमवार दोपहर बैंक में रुपये जमा कराने पहुंचे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश अपराधी बाइक से आए और पिस्टल तानकर कैश से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। लेकिन ज्वेलर्स के कर्मचारियों ने बिना डरे डटकर मुकाबला किया। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। कर्मचारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए न केवल अपराधियों को खदेड़ दिया बल्कि उनकी पिस्टल भी छीन ली।

घटना के तुरंत बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments