
बारिश के कारण खस्ता हुई हालत, दुर्घटना की आशंका
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क की मंशा पर एल विभाग मनपा कार्यालय परिरक्षण विभाग खरा नहीं उतर रहा है। यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश में कुर्ला पश्चिम की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं जिसके कारण वाहन हिचकोले खाकर निकलते नजर आते हैं।
शिंदे सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे। मरम्मत के नाम पर परिरक्षण विभाग ने बस खानापूर्ति की है जिसके कारण थोडे से बरसात मे कुर्ला के क्षेत्र मे अनेको गड्ढे खुल गये। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। वाहन हिचकोलें लेकर चल पा रहे हैं। बारिश में सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गईं। सड़क के गड्ढों में गंदा पानी भर गया है जिसके कारण पैदल व दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कुर्ला पश्चिम के क्षेत्र न्यूमिल रोड,तक्यावार्ड भाभा हॉस्पिटल तक्यावार्ड व मैचफैक्टरी रोड और अन्य जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण राहगीर परेशान है स्थानिक पत्रकार संपादक अकील खटिक,(सा .भारत की मुस्कान) व संपादक अश्फाक शेख (सा.महाराष्ट्र सनसनी) ने अपने युट्यूब चैनेल पर विडिओ के माध्यम से एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर से मांग किया कि सड़क को गड्ढा मुक्त कराया जाए जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
More Stories
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को मुंबई कांग्रेस गुजराती सेल ने श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रीय हिन्दू स्वयंसेवक संघ ने अनुराग कश्यप के विवादित बयान के खिलाफ किया जोरदार आंदोलन
गोरेगांव में संपन्न हुआ दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान का फाइनल राउंड