Saturday, January 24, 2026
HomeUncategorizedबिहार में सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल, एक ही झटके में चार...

बिहार में सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल, एक ही झटके में चार जिंदगियां खत्म

खुशियां मातम में बदलीं: बेटे के जन्म की खुशी लेने गया युवक सड़क हादसे में मरा

मधेपुरा सड़क हादसा: नवजात बेटे को देखकर लौट रहे 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार हाइवा से कार के उड़े परखच्चे

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के मधेपुरा जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली कार्यालय के सामने तेज रफ्तार हाइवा और एक कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों युवक कार के भीतर ही बुरी तरह फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और गंभीर हालत में सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026: बीएमसी में शिवसेना का तीन दशक का किला ढहा, भाजपा सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरी

मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग निवासी सोनू, वार्ड संख्या 13 निवासी साहिल, उदाकिशुनगंज निवासी साजन और सदर थाना क्षेत्र के रूपेश के रूप में हुई है। सभी युवक आपस में गहरे दोस्त थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें – कैंट थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

हादसे से जुड़ा सबसे भावुक पहलू यह है कि सोनू की पत्नी ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया था। शनिवार को सोनू अपने दोस्तों के साथ पत्नी और नवजात बच्चे को देखने अस्पताल गया था। लौटते समय खुशियों से भरी यह यात्रा मातम में बदल गई। घर में जहां नवजात के आगमन की खुशी थी, वहीं अब मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments