सिवान/गुठनी। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को आज गुठनी मार्ग पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही गुठनी बाजार व मुख्य चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सड़क पर रुक-रुक कर चल रही गाड़ियों के कारण आमजन को घंटों परेशान होना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार किसी ट्रक के खराब हो जाने और बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जाम के कारण एंबुलेंस व स्कूली बच्चों के वाहन भी फंसे रहे। पुलिस और ट्रैफिक कर्मी मौके पर पहुंचकर लगातार व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन वाहनों की लंबी कतार के कारण समस्या बनी हुई है।
प्रशासन ने बिहार जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे गुठनी मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।बिहार की ओर जा रहे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें या फिर स्थिति सामान्य होने के बाद ही यात्रा करें।