November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हुई क्षतिग्रस्त आवागमन बाधित,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उतरौला, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बलरामपुर में तहसील उतरौला ग्राम फत्तेपुर से जनुका जाने वाला मार्ग 20 वर्षो से उजड़ा पड़ा हुआ सड़क की हालत यह है कि चार पहिया की बात कुछ अलग दुपहिया वाहन सड़क पर चलाना खतरे से खाली नही है ।ग्रामीणों को आने जाने वाला एकलौता मार्ग है लगभग 50 हजार आबादी के छेत्र को लोगो का इसी मार्ग से उतरौला बाजार दैनिक वस्तुएं लेने जाना पड़ता है परंतु सड़क खराब होने के नाते आवागमन बाधित है ।ग्रामीणों के मुताबिक न जनप्रतिनिधियों द्वारा 20 वर्षो में सड़क निर्माण कराया गया और न विभागीय अधिकारियों द्वारा जबकि कई बार सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिध व अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया है ।ग्रामीण प्रेम नरायन ,रमई,लालू मौर्या,प्रमोद कुमार,छोटन,छेदी मौर्या ,राम राज वर्मा पुजारी ने बताया कि सड़क टूटकर गड्ढो में तब्दील हो गया है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो का पढ़ाई बाधित है अगर जल्द सड़क का निर्माण न कराया जिस तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।अधिशासी अभियंता पी डब्लू दी का मोबाइल नम्बर स्वीच ऑफ था कई बार सम्पर्क किया परन्तु नही हो सका ।उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार ने बताया कि सड़क बदहाली की सूचना मिली है जल्द ही विभागीय अधिकारियों को अवगत कराकर सड़क निर्माण करवाया जाएगा।