
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लापरवाही उजागर, PWD और जलकल विभाग की टीम मौके पर

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मानसून की पहली बारिश के साथ ही बदइंतजामी की पोल खुल गई। शहर के अति व्यस्त गिलट बाजार चौराहे के पास सोमवार को अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 12 फीट गहरा और बड़ा गड्ढा बन गया। यह चौराहा कचहरी क्षेत्र से नजदीक है, जहां रोज़ाना भारी आवागमन होता है।
सड़क धंसने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद PWD और जलकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बारिश के पानी के निकासी प्रबंध में खामी और पुरानी जलनिकासी लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।
गौरतलब है कि यह इलाका शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक है और यहां दिनभर यातायात का भारी दबाव रहता है। सड़क धंसने के कारण दोनों ओर से यातायात रोक दिया गया, जिससे लंबा जाम लग गया और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई थी और कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार विभागों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
PWD और जलकल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण कर गड्ढे को भरने व सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे के भीतर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
निगरानी के निर्देश
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रमुख सड़कों की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
More Stories
आठ मोहर्रम को निकाला गया मौला अब्बास (अ.स.) का जुलूस
कांग्रेस का ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को लुभाने का प्रयास
भारतीय जनता पार्टी को पहली बार मिल सकती है महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष!