
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां तहसील क्षेत्र के परसा मलिक, बरगदवां, सोनौली और नौतनवां में यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़क पर बिना हेलमेट, अधूरे कागजात और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर युवाओं में नियमों की अनदेखी करने की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिल रही है।
कुछ युवक एक बाइक पर तीन से चार सवारियां बैठाकर रोड पर फर्राटे भर रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। वहीं, बुलेट सवार नवयुवक मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर तेज आवाज निकालते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों को काफी परेशानी होती है। बंदूक जैसी आवाजें निकालने वाले इन बाइकों की वजह से न केवल लोग डर जाते हैं, बल्कि यह ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। बाजार और मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी आम हो गई है। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
सड़क पर चलने वाले अन्य लोग इस तरह की लापरवाहियों से परेशान हैं और प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। यदि जल्द ही यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया तो सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह स्थिति और भयावह हो सकती है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह सख्त अभियान चलाकर नियमों का पालन सुनिश्चित कराए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करे । ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
परिजनों का फूटा गुस्सा, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा सड़क हादसा, चार बसों की टक्कर में 25 श्रद्धालु घायल