Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा : गुरुग्राम पुलिस के दो जवानों की...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा : गुरुग्राम पुलिस के दो जवानों की मौत, दो घायल

हमीरपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गुरुग्राम पुलिस के एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा धनौरी गांव के पास तब हुआ जब पुलिसकर्मियों की स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) लोहे के पाइपों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना राठ थाना क्षेत्र के घमौरी गांव के पास रात हुई। मृतकों की पहचान सेक्टर-40 गुरुग्राम के अपराध इकाई में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह (45) और कांस्टेबल अमित कुमार (34) के रूप में हुई है। हादसे में घायल सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) इंद्रजीत और हेड कांस्टेबल राजेश कुमार का इलाज जारी है। एएसआई को कानपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि राजेश हमीरपुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस टीम शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले में छापेमारी के लिए छत्तीसगढ़ जा रही थी। हादसे के वक्त वाहन हेड कांस्टेबल राजेश चला रहे थे।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) (अपराध) मुकेश कुमार भी हमीरपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments