Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedहाथरस जंक्शन क्षेत्र में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर...

हाथरस जंक्शन क्षेत्र में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

सौजन्य से फोटो पीएस

हाथरस। (राष्ट्र की परम्परा) हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार युवक बुरी तरह से फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments