बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, भाटी गांव निवासी 35 वर्षीय जयश्री राजभर सिकंदरपुर बाजार से खरीदारी कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नगरा मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक मारुति कार से टकरा गई।
यह भी पढ़ें – दर्दनाक हादसा: गंगा में डूबीं आठ बच्चियां, तीन की मौत, एक लापता
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जयश्री राजभर के सिर में गहरी चोटें आईं और उनका पैर टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क किनारे अनियंत्रित वाहन पार्किंग को हादसे की बड़ी वजह बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें – “अखिलेश यादव का सवाल: दीपोत्सव की जगमगाहट या सरकारी दिखावा?—क्रिसमस से तुलना कर बोले, ‘सीखो रोशनी का असली अर्थ”
