Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedआपातकालीन सेवा यूपी-112 ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

आपातकालीन सेवा यूपी-112 ने एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

उतरौला ,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा यूपी-112 की आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिसमें घटना स्थल पर न्यूनतम समय में पहुंचने और तत्काल कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया गया है। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर उत्तरी योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में, यूपी-112 की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) 5452 ने एक महत्वपूर्ण बचाव कार्य किया।
घटना दिनांक 23/09/2024 को शाम 18:53 बजे की है जब यूपी-112 की पीआरवी 5452 को इवेंट नंबर 45542 के तहत एक आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई। कॉलर ने कांधभारी चौराहा, थाना श्रीदत्तगंज, जिला बलरामपुर से जानकारी दी कि एक बाइक का जानवर से एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस सहायता की आवश्यकता थी।
इस सूचना पर पीआरवी 5452 टीम तुरंत हरकत में आई और न्यूनतम रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पर पहुँच गई। टीम ने पाया कि घायल व्यक्ति राजेश कुमार को प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता थी। पीआरवी टीम ने बिना देरी किए एम्बुलेंस बुलवाई और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने यूपी-112 टीम की तत्परता और सशक्त रिस्पांस की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनसेवा और आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया जनमानस का विश्वास बढ़ाने में सहायक है। यूपी-112 टीम की यह कार्रवाई उनकी तत्परता और जिम्मेदारी का प्रमाण है।
यह घटना बलरामपुर पुलिस की तत्परता और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो भविष्य में भी ऐसे आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की सहायता के लिए तैयार रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments