Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedराजद प्रमुख लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर तंज, कहा – “नीतीश...

राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पीएम मोदी पर तंज, कहा – “नीतीश कुमार की राजनीति का करेंगे पिंडदान”

गया/पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले सियासत गरमा गई है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति का “पिंडदान” करने जा रहे हैं।

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच X पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा –
“प्रधानमंत्री मोदी जी आज नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने गया आ रहे हैं।”

वीडियो में लालू यादव ने बिहार में कथित वोट चोरी, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जनता के असली सवालों पर प्रधानमंत्री मौन हैं।

इसी बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा –
“प्रधानमंत्री मोदी पिछले तीन-चार महीनों में तीन बार बिहार आ चुके हैं। हर दौरे पर बिहार की गरीब जनता के करोड़ों रुपये खर्च हुए। लेकिन बेरोजगारी कब खत्म होगी? पलायन कब रुकेगा? बिहार के बच्चों को मजदूरी के लिए गुजरात कब नहीं जाना पड़ेगा? इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार की राजनीति में पिंडदान के तंज ने नया रंग भर दिया है। गया, जहां हिंदू परंपरा के अनुसार पिंडदान की विशेष मान्यता है, अब सियासी पिच पर भी चर्चा का केंद्र बन गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments