Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेH-1B वीजा विवाद पर रिजिजू का कांग्रेस पर पलटवार, कहा– "राष्ट्रीय हित...

H-1B वीजा विवाद पर रिजिजू का कांग्रेस पर पलटवार, कहा– “राष्ट्रीय हित पर सबको एक स्वर में बोलना चाहिए”

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें खड़गे ने अमेरिकी सख्ती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। रिजिजू ने पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल के बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा कि राजनीति करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर होते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रीय हितों की आती है, तो सभी दलों को मिलकर भारत की मजबूती के लिए बोलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/a-tanker-full-of-petrol-overturned-a-major-accident-was-averted-fire-brigade-and-local-police-personnel-were-present-at-the-spot/

रिजिजू ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठने वाले मुद्दे किसी एक दल या नेता से जुड़े नहीं होते, बल्कि पूरे देश के लिए अहम होते हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि राष्ट्रीय मामलों को राजनीतिक रंग न दें और ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता—दोनों दलों को मिलकर एकजुटता दिखानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/free-medical-camp-organized-by-rashtriya-swayamsevak-sangh-rss-service-department/

इससे पहले खड़गे ने आरोप लगाया था कि अमेरिका द्वारा H-1B वीजा नियमों में सख्ती का सीधा असर भारतीय पेशेवरों पर पड़ा है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति जिम्मेदार है। खड़गे के इस बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments