2025-26 की कार्ययोजना को मिली मंजूरी
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की सप्तम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें टीबी नोटिफिकेशन, एनक्यूएएस, आरसीएच पोर्टल, नियमित टीकाकरण, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष्मान कार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, वेक्टर वार्निंग, एनसीडी और आभा आईडी की प्रगति पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएं और जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की जनपदीय कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
