Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान...

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला क्षय रोग समिति, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं/कार्यक्रमों के संचालन एवं आउटपुट की सतर्क मॉनीटरिंग भी की जाए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान “आभा” आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आम जनमानस को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कन्नौजिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भवनाथ पांडेय, पीडी संजय कुमार नायक, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. महेंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित चिकित्सालयों के एमओआईसी व अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments