December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेक सभागार में सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण विकास से संबंधित 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, पशु टीकाकरण कार्यक्रम, निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम हेतु मासिक समीक्षा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण की प्रगति, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्थिति, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राशन वितरण, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा, बंधुआ श्रमिक आदि के संदर्भ में प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आर0 एस0 गौतम को विभिन्न विभागों (खादी ग्रामोद्योग, मनरेगा, उद्योग) से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में स्वयं सेवी समूह के माध्यम से गोबर से पेंट तैयार करने की परियोजना को लांच करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार से मिनी स्टेडियम की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की गयी। परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के लम्बित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया व निर्माण कार्यो के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना के लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को निर्देशित किया गया।0अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मृत्युंजय कुमार को गड्ढा मुक्त सड़क हेतु निर्देश दिया गया तथा आगामी त्योहार दीपावली के दृष्टिगत विसर्जन स्थल मार्गो पर सड़को की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।वही जिलाधिकारी ने विधुत विभाग व जल निगम को निर्देश दिया कि समय से कार्य को पूर्ण करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, डीसी एन आर एल एम आर0 एस0 गौतम , डी एस टी ओ श्रवण कुमार व विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।