Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराविभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गयी, जिसमें सर्वप्रथम नवनिर्माणाधीन भवनों की समीक्षा में निर्देशित किया कि उक्त के क्रियान्वयन में आ रही बाधा को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर ससमय कार्य को पूर्ण करायें। ऐसी परियोजना जो वित्त सम्बन्धी आभाव के कारण बाधित हैं, उनके लिये शासन से पत्राचार कर बजट की मांग की जाये। जिलाधिकारी ने विकास कार्यों में आ रही विभिन्न आपत्तियों तथा अन्य संस्थाओं से अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु एक प्रभावी व्यवस्था बनाकर उन्हें निस्तारित कराने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि विभिन्न परियोजनाओं में पेड़ों की समस्या एक प्रमुख बाधा है, जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में वन विभाग से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये। विकास कार्यों को पूर्ण करने में प्रमुख समस्या विभिन्न विभागों के बीच समन्वय न होना है, जैसे पानी की पाइप लाइन व सीवर लाइन का कार्य तथा सड़क निर्माण का कार्य नगर-निगम व लोक निर्माण विभाग के उचित समन्वय से किया जा सकता है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक में कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कृषकों को अभी तक 78 लाख रूपये फसल बीमा के रूप में बीमा कम्पनी से मुआवजा दिलवाया जा चुका है तथा 316 प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित बीमा कम्पनी को कृषकों को मुआवजा दिलवाने हेतु प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि के कारण कृषकों को जो नुकसान उठाना पड़ रहा है, उसका आंकलन व भौतिक निरीक्षण कर ससमय सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि समय से शासन को अवगत कराके कृषकों को क्षतिपूर्ति व मुआवजा दिलवाया जा सके। बैठक में कई प्रमुख विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के अनुपस्थित रहने तथा अपनी जगह पर अन्य को भेजे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिशा-निर्देश दिये तथा जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध आगामी बैठकों में अनुपस्थित रहने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार एवं अपर नगर आयुक्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments