December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजस्व-पुलिस की टीम मिलकर सही व्यक्ति को दिलाएं न्याय-डीएम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के साथ खेजुरी व सिकंदरपुर थाने पर पहुंचे। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। पिछले समाधान दिवसों में शिकायतों का निस्तारण की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के शिकायतों का समाधान त्वरित व समयान्तर्गत हो। कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम मौका मुआयना करके हर सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं।