Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedसदर तहसीलदार के विरुद्ध राजस्व निरीक्षकों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सदर तहसीलदार के विरुद्ध राजस्व निरीक्षकों ने तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सदर तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सदर तहसीलदार के विरुद्ध राजस्व निरीक्षकों ने उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम 06:00 बजे सदर तहसीलदार सभी राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के साथ सदर तहसील खलीलाबाद के सभागार में बैठक कर रहे थे। इसी बीच सदर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक श्रीप्रकाश को किसी बात को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें गाली देने लगेंl
राजस्व निरीक्षकों का आरोप है कि सदर तहसीलदार के इस कृत्य से राजस्व निरीक्षक श्रीप्रकाश इतना आहत हुए की उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आनन-फानन में हम सभी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा थाl परंतु उनकी स्थिति गंभीर देखते जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दियाl
इसी से आहत राजस्व निरीक्षकों ने बुधवार को तहसीलदार कक्ष के सामने बैठकर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग करते हुए राजस्व निरीक्षक श्रीप्रकाश से माफी मांगने की मांग कियाl
सूचना पर पहुंचे सदर तहसील खलीलाबाद के उप जिलाधिकारी शैलेश कुमार दुबे ने तहसीलदार के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की अपील कियाl उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगीl जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शनकारी राजस्व निरीक्षकों ने एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments