Wednesday, October 15, 2025
Homeआजमगढ़घूस लेने के आरोप मे राजस्व निरीक्षक निलंबित

घूस लेने के आरोप मे राजस्व निरीक्षक निलंबित

मेंह्नगर/ आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) तहसील क्षेत्र ग्राम घटिया के राजस्व निरीक्षक को घूस लेने के आरोप में जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल को निलम्बित किये जाने पर तहसील कर्मचारियों मे हड़कम्प मच गया।
तहसील मेहनगर के ग्राम घटिया निवासी त्रिभुवन चौहान ने डीएम से शिकायत की थी कि उनके गांव के राजस्व निरीक्षक राजदेव राम एसडीएम न्यायालय में आयोजित तीन पत्रावलियों के एवज में 30 हजार की घूस मांग रहे है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने तहसीलदार सदर न्यायिक से इसकी जांच कराई ।
तहसीलदार सदर न्यायिक द्वारा मामले की जांच कर आख्या में राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने के बात की पुष्टि हुई तब एडीएम प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर राजस्व निरीक्षक के निलंबन की संस्तुति की गई। जिस पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजस्व निरीक्षक राजदेव राम को निलंबित करते हुए एसडीएम कार्यालय तहसील सदर से संबद्घ कर दिया और एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित कर जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments