
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l भिवंडी के अनेक क्षेत्रों के खाड़ी से बड़े पैमाने पर, अवैध रूप से रेत माफियाओं द्वारा रेत का उत्खनन किया जाता है। इस अवैध रूप से रेत उत्खनन की खबर, जिला अधिकारी व अपर जिलाधिकारी ठाणे को लगातार मिल रहा था। भिवंडी उपविभागीय अधिकारी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए, स्वंय के मार्गदर्शन में भिवंडी व ठाणे तहसीलदार कार्यालय के. निवासी, तहसीलदार,मंडल अधिकारी, तलाठी मंडल अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा, एक नाव के जरिए गश्त लगाते हुए भिवंडी और मुंब्रा के पास खाड़ी क्षेत्र से रेत खनन कर रहे दो नाव,दो सेक्शन पंप को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने दोनों नाव व सेक्शन पंप को खाड़ी में जलाकर नष्ट्र कर दिया। रेती माफियों पर हुई कार्रवाई व 50 लाख रूपये कीमत के नाव व सेक्शन पम्प खाड़ी में जला कर नष्ट्र करने से रेत माफियाओं में मचा हड़कम्प ।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन