Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसेवानिवृत्त दारोगा ने भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जमीन...

सेवानिवृत्त दारोगा ने भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जमीन विवाद बना वजह

चंदौली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार शाम बड़ा खूनी विवाद सामने आया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेवानिवृत्त दारोगा दंगल यादव ने जमीन और अपनी मां के नाम पर लिए गए पुराने कर्ज को लेकर हुए विवाद में अपने अधिवक्ता भाई कमला यादव (55) की गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/two-members-of-a-gang-that-cheated-candidates-in-the-agniveer-recruitment-exam-were-arrested/

सूत्रों ने बताया कि विवाद को लेकर दिन में ही दोनों भाइयों के बीच अदालत परिसर में बहस हुई थी। इसके बाद शाम को दंगल यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कमला यादव पर फायरिंग कर दी। तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से दो सिर में और एक सीने में लगी, जिससे कमला यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/a-big-demand-has-been-raised-regarding-reservation-in-panchayat-elections/

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित स्थानीय वकीलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही से पहले आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments