November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिटायर्ड डीएसपी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

2010 में डीएसपी से सेवानिवृत्त हुए थे कैलाश चंद्र

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी के गुड़म्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सेक्टर-जे जानकीपुरम में सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी कैलाश चंद्र (73) ने मंगलवार दोपहर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, प्रथम दृष्टिया में डिप्रेशन के चलते आत्मघाती कदम उठाने बात सामने आई है।
एडीसीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर के मुताबिक, मूलरूप से फर्रूखाबाद जनपद के कायमगंज के दमदमा गांव निवासी कैलाश चंद्र वर्ष 2010 में पुलिस उपाधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। साल 1992 में सड़क दुर्घटना में इकलौते बेटे की मौत हो गई थी। पुत्र वियोग के कारण कुछ वर्ष बाद पत्नी पुष्पा की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद भांजे अंशुल को उन्होंने दत्तक पुत्र बना लिया था। भांजे की शादी पूनम से कराई थी। वह दोनों वह जानकीपुरम सेक्टर-जे में रहकर उनकी सेवा करते थे।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वह घर पर अकेले थे। इसी बीच उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सीने पर खुद को गाली मार ली।
डीसीपी ने बताया कि आसपास के लोगों ने घर में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर भांजे को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंची ने दरवाजा तोड़ तो कमरे की फर्श पर कैलाश चंद्र के शव को लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि घरवालों से पूछताछ कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया कि आत्महत्या के कारणों की सही वजह साफ नहीं हो पाई है। अभी कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वह रोजाना करीब तीन बजे टहलने के लिए बाहर जाते थे। वह कब घर आए और ऊपर कमरे में चले गए इसकी जानकारी पत्नी को भी नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में सामने आया कि बीमारियों की वजह से कैलाश चंद्र तनाव में रहते थे। जिससे चलते उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ा लिया।

सीने पर मारी गोली

प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत मृतक की चप्पलें बरामद की है। रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने सीने में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। हालांकि, डिप्टी एसपी के खुदकुशी किए जाने की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों की भीड़ घर के बाहर एकत्र हो गई। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेसिंक टीम के अलावा डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य एकत्र करने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।