
पश्चिम चंपारण(राष्ट्र की परम्परा) बेतिया नौतन प्रखंड के मंगल पुर गुदरिया आर पी एस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट आउट किया गया।आर पी एस पब्लिक स्कूल में उमडी अभिवाको की भीड़,अभिभावक अपने बच्चों के रिजल्ट से हुए खुश। आर पी एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजू कुशवाहा ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को घर पर ध्यान दें तो बच्चे, पढ़ाई -लिखाई अच्छा से कर सकते है।आर पी एस पब्लिक स्कूल बच्चों को अच्छी तालीम देती आ रही है और अच्छी तालीम देती रहेगी, सिर्फ अभिवाक लोग घर पर बच्चों को पढ़ाने बैठाए। जैसे माली फूलवारी के फूल को सिचता है वैसे मात -पिता अपने बेटा -बेटी को बडा करता है।उसी तरह शिक्षक अपने विद्यार्थी को ज्ञान के द्वारा सिंचन करता है और ज्ञानवान बनता है। निदेशक सुभाष पासवान अपने शिक्षको को अभिभावको का स्वागत करने का निर्देश दिए।मंच को बीरबल मुखिया संभाले, स्वागत मे सोनी पांडेय, काजल कुमारी, चांदा मेम, जूली पांडेय, पूजा कुमारी, सोनी साह, कमरान, संजय यादव, गोलू कुमार आदि लगे रहे।
More Stories
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर