December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों की शिक्षा में समुदाय और अभिभावक का भी दायित्व

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )12 अक्टूबर..

खंड शिक्षा अधिकारी ने पडरौना के मलिन बस्ती में जाकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित
खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने बुधवार की सायं पडरौना नगर के रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित मलिन बस्ती का भ्रमण किया। नामांकन के बावजूद विद्यालय न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर पाल्यों को रोज विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
घर घर संपर्क के दौरान उन्होंने अभिभावकों को बताया कि केंद्र सरकार ने 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा को संविधान परक मूलाधिकार का दर्जा दिया है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत सरकार, प्रशासन, शिक्षक, समुदाय और अभिभावक पर भी दायित्व का निर्धारण किया गया है। सरकार परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। मध्याह्न भोजन, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, दो सेट यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग व कापी-पेंसिल के लिए अभिभावकों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के माध्यम से 1200 रुपये भेजे गए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने पाल्यों की शिक्षा के प्रति गंभीर रहें और निरंतर विद्यालय भेजे ताकि छात्र पढ़ लिख कुछ बनकर माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें। और समाज तथा देश की सेवा करें। इस दौरान बीईओ नगर क्षेत्र बंशीधर श्रीवास्तव, इंदरजीत मणि त्रिपाठी, कुंजेश्वर सिंह, शुभम सैनी, शोभिलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- पडरौना नगर के रेलवे स्टेशन स्थित मलिन बस्ती में बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते बीईओ पंकज सिंह।

संवाददाता कुशीनगर..