लखनऊ। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गोंडा में अनामिका शुक्ला नाम से हुई फर्जी नियुक्ति प्रकरण में हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया है। मामले में आरोपी बनाए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल तिवारी समेत चार लोगों को अंतरिम राहत प्रदान की गई है।

आरोपियों में सिद्धार्थ, सुधीर सिंह और अनुपम भी शामिल हैं। इन पर फर्जी नियुक्ति के जरिए वेतन का पैसा हड़पने का गंभीर आरोप है।

लखनऊ खंडपीठ ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर तय की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अगली तारीख तक किसी भी आरोपी पर गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं की जाएगी।