July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लगा पंजीकरण शिविर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत मत्स्य व्यवसाय में लगे मछुआरों और उद्यमों की रजिस्ट्री बनाकर विभिन्न हितधारकों को डिजिटल पहचान प्रदान करने के लिए जिले के खलीलाबाद विकास खंड के ग्राम जूरी में एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट मगहर द्वारा संचालित सीएससी एकेडमी ऑफ एकलव्य इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित शिविर में ग्राम प्रधान राम भजन निषाद की उपस्थिति में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र मिश्र ने पंजीकृत लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किए।
संस्था के मुख्य ट्रस्टी गौरव कुमार निषाद ने बताया कि पीएमएमएसवाई के माध्यम से संस्थागत ऋण, प्रदर्शन अनुदान, जलीय कृषि बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा जैसे विभिन्न लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।
शिविर के सैकड़ों लोगों को पंजीकरण के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया।