
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के पयागपुर मुख्य मार्ग पर पैतोरा मोड़ के निकट पयागपुर से मोहनापुर तक जाने वाले मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने शिलान्यास कर बोर्ड का उद्घाटन किया। विधायक ने इस दौरान अपने कार्यकाल एवं सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया एवं एक सपा नेता का नाम न लेते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग केवल चिट्ठी लिखने में विश्वास करते हैं जबकि भाजपा काम करने में विश्वास करती है ।इस दौरान उन्होंने लोगों से नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम रस्तोगी, मैन बहादुर सिंह ,राम गोपाल शुक्ला, अजीत शुक्ला ,विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन ऐबी शुक्ला ने किया।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम