देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद देवरिया के युवाओं के लिए खुशखबरी! अब घर के पास ही नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिला है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए ब्लॉकवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह भर्ती भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पारित “पसारा एक्ट 2005” के अंतर्गत होगी।
उप जिलाधिकारी बरहज ने बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न विकास खंडों में दो दिवसीय भर्ती शिविर लगेंगे
08 एवं 09 अक्टूबर: भागलपुर और भलुअनी ब्लॉक
10 एवं 11 अक्टूबर: बरहज ब्लॉक
अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ब्लॉक में आयोजित भर्ती शिविर में भाग ले सकते हैं।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड के डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय एवं भर्ती अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि यह कंपनी देश-विदेश में सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। चयनित अभ्यर्थियों को एनडीआरएफ के माध्यम से सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे उनका कौशल और अनुशासन दोनों मजबूत होंगे।
भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक मानक इस प्रकार हैं —
सुरक्षा सैनिक: लंबाई 167.5 सेमी ,सीना: 80-85 सेमी,वजन: 56 से 90 किलो,आयु सीमा: 19 से 40 वर्ष,शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल उत्तीर्ण,रोजगार के इच्छुक युवा अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
विशेष आकर्षण
🔹 सरकारी मान्यता प्राप्त कंपनी में नौकरी का अवसर
🔹 एनडीआरएफ द्वारा प्रोफेशनल ट्रेनिंग
🔹 सभी ब्लॉकों के युवाओं के लिए खुला अवसर
🔹 आयु व योग्यता में लचीलापन
🔹 तत्काल चयन प्रक्रिया