कलेक्ट्रेट से रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचे गए कर्मचारी व निजी व्यक्ति

उन्नाव (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। खनन अधिकारी केबी सिंह के खिलाफ गंभीर आरोपों के बाद जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है। डीएम के अनुसार केबी सिंह लंबे समय से रिश्वतखोरी और अवैध वसूली में लिप्त रहे हैं।
बताया जा रहा है कि खनन अधिकारी केबी सिंह प्राइवेट व्यक्तियों के जरिए अवैध वसूली कराते थे। बुंदेलखंड सहित कई जिलों में इनका नेटवर्क सक्रिय था, जहां से अवैध खनन और वसूली की जानकारी सामने आई है।
इस मामले में एंटी करप्शन टीम ने बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर से एक कर्मचारी और दो निजी व्यक्तियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम द्वारा की गई पूछताछ में खनन अधिकारी व अन्य की संलिप्तता की पुष्टि हुई है।
डीएम द्वारा भेजे गए पत्र में केबी सिंह के अलावा बाबू संतोष कुशवाहा के खिलाफ भी निलंबन की संस्तुति की गई है। शासन स्तर से अब इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो खनन विभाग में लिप्त ऐसे कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी शिकंजा कस सकता है। जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचार पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत यह कदम उठाया है, जो आने वाले समय में एक मिसाल बन सकता है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान