July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरबीएसके कोपागंज टीम को मिली बड़ी सफलता, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे के दिल में छेद का निःशुल्क ऑपरेशन

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l जिले की आर बी एस के टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत मिलने वाले बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए आर बी एस के कार्यक्रम वरदान साबित हो रहा है! जनपद के कोपागंज ब्लॉक की आर बी एस के टीम बी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा शैलजा कांत पांडेय के नेतृत्व में डा ऋतु रंजिता राय,इस्तियाक,शशि प्रभा की संयुक्त टीम ने आमिर 10 वर्ष पुत्र जमशेद अहमद, निवासी हुसैनाबाद, कोपागंज जनपद मऊ का जन्मजात हृदय रोग (दिल में छेद) को चिन्हित कर , डी ई आई सी अरविंद वर्मा एवं नोडल अधिकारी डा बी के यादव के सौजन्य से निःशुल्क ऑपरेशन आरबीएसके कार्यक्रम के माध्यम से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ में हुआ।
जहां निशक्त मरीजों को दिल में छेद के ऑपरेशन के लिए लाखों का खर्च सुन कर ही उम्मीद खो देते हैं वहीं आर बी एस के ऐसे मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर रही है।ऑपरेशन के बाद परिजनों ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की बहुत सराहना की और आभार प्रकट किया।