March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिव बारात में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव के उद्घोष से गुज उठा वायु मण्डल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बरहज नगरपालिका में निकाली गई भव्य शिव बारात। बताते चलें कि वर्षो से चली आ रही परम्परा के तहत बरहज नगरपालिका की मुख्य सड़कों पर बुधवार को महंथ मुन्ना महाराज के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नील कंठ महादेव मंदिर परिसर से भव्य शिव बारात
मनोहारी झांकीया, हाथी घोड़े व डीजे के भक्ति धुनों के साथ निकली।
विभिन्न परिधानों से सुसज्जित भगवान शिव के भक्तगण भूत, बैताल और पिशाच निशाचर व डीजे की धुनो पर थिरकते, बाराती एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।शिव भक्तों ने नगर में बरातियों का जगह जगह पर भांग व ठंडई से अबीर गुलाल से स्वागत किया। भगवान शिव के बारात में शामिल होकर लोग पुण्य के भागी बने।
भगवान शिव की बारात नीलकंठ महादेव मंदिर से निकलकर पूरे नगर रूद्रपुर टैक्सी स्टैंड, बरहज ब्लॉक अनंत पीठ आश्रम तक पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। शिव बारात को देख भक्त भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किये। हजारों हजारों की संख्या में लोग शिव बारात में भावविभोर हो रहे थे। पूरा वायु मण्डल हर हर महादेव पार्वती पतये नमः से गूंज उठा।
इस दौरान समिति के संरक्षक मुन्ना दास महाराज, तारकेश्वर वर्मा, श्रीनिवास विश्वकर्मा, श्याम सुंदर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्त, अजीत जायसवाल, प्रदीप, मुरारी अग्रवाल, विजय जायसवाल, राजकुमार मोदनवाल, हीरालाल गुप्त, अनिल चौरसिया, हरिशंकर चौरसिया, शिव सहाय बरनवाल, अनिल चौरसिया, संतोष वर्मा, संदीप जायसवाल, राजन भुर्जी,ध्रुव कुमार वर्मा, जनार्दन बरनवाल, छोटू चौरसिया, मनोज गुप्ता के अलावा नगर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे। बरहज के उप जिला अधिकारी अंगद यादव ,के साथ शिव बारात की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन के थाना प्रभारी राहुल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।